लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा कैंसर से पीड़ित एक बालिका के उपचार हेतु 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई।
क्लब संस्थापक ला ललित मोहन मिश्र ने बताया कि स्थापना से ही जरूरतमंदों की सहायता करता रहा है चाहे वह विद्यार्थियों की शिक्षा के रूप में हो, गरीब कन्या के विवाह के लिए हो। जरूरतमंदों के राशन के रूप में हो, कोरोना काल में जरूरतमंदों की सहायता हो। चिकित्सा के रूप में हो, रक्तदान शिविरों के माध्यम से हो, अथवा शीतकाल में त्रिवेणी घाट पर नियमित रूप से चाय वितरण के रूप में हो क्लब हमेशा सेवा करता रहा है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गत दिनों क्लब को यह ज्ञात हुआ ऋषिकेश की कैंसर से पीड़ित एक बालिका का इलाज जॉलीग्रांट में हो रहा है। क्लब द्वारा अपने संपर्कों से प्रयास कर मरीज की अस्पताल में भी चिकित्सीय सहायता की गई तथा आज 11 हजार रूपए नगद दिए।
इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, अध्यक्ष जगमीत सिंह, सचिव विकास ग्रोवर, कोषाध्यक्ष पवन शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, अंकित कालड़ा, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित थे।