श्यामपुर न्याय पंचायत की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ में स्वामी भवात्मा नन्द पुरी के शिष्य डॉ शिव कुमार ओझा के सहयोग से स्थानीय जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद एवं समाजसेवी विनोद जुगलान ने कहा कि कलियुग में मानव सेवा ही माधव सेवा है। जो लोग आर्थिक रूप से सक्षम हैं उन्हें समाज हित में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर पचास से अधिक लोग लाभार्थी रहे।
मौके पर स्वामी अमृतानन्द सरस्वती, स्वामी विष्णु परमा नन्द सरस्वती, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुन्दर मुंडेपी, प्रशान्त भट्ट, कैलाश बलोधी, संदीप रानाकोटी, नागा सन्यासी कैलाश गिरी, मोहन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
Dec212021