ऋषिकेश।
रविवार दोपहर तहसीलदार ऋषिकेश की मां सोबती देवी (55) पत्नी दर्शनलाल निवासी शान्तिनगर की अचानक तबीयत खराब हुई। उन्हें परिवारीजन हरिद्वार रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उपचार के दौरान मौत हो जाने पर परिवारीजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा काटा। उन्होंने हॉस्पिटल प्रशासन पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार रेखा आर्य का कहना है कि उनकी मां की अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन दिए जाने से उनकी मां की मौत हुई है।
एसएसआई गजेन्द्र बहुगुणा का कहना है कि परिवारीजनों के आरोप के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में कोई कार्रवाई की जा सकेगी।
Nov272016