ब्लड डोनर इन ऋषिकेश संस्था द्वारा संस्थापक रोहित बिजल्वाण के जन्मदिन पर विश्नोई धर्मशाला ऋषिकेश मे रक्तदान शिविर वा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान शिविर मे 50 यूनिट से अधिक संख्या मे रक्त दान हुआ। मौके पर ही यह रक्त मां गंगा ब्लड बैंक हरिद्वार को दिया गया।
कार्यक्रम के संचालक रोहित बिजल्वाण और ऋषिकेश टीम द्वारा रक्तदाताओं को माला पहनाकर, सर्टिफिकेट देकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहारनपुर, देहरादून और हरिद्वार की टीम को भी सम्मानित किया गया।
रोहित बिजल्वाण ने कहा रक्तदान महादान होता है। रक्त दान सभी को करना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश मे किसी को भी रक्त की जरूरत पड़ती है तो वह उनको 9149201174 नंबर पर कॉल कर सकते है।
इस अवसर पर विकास सिलस्वाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, कनक धनाई, राजे नेगी, आकाश तिवारी अभिषेक नेगी, राजेन्द्र बिष्ट, राहुल नेगी, हिमांशु सेमवाल आदि मौजूद रहे।
Dec62021