मिशन 2022 की तैयारियों को रफ्तार देते हुए आम आदमी पार्टी डोर टू डोर अभियान भी शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी इस अभियान के माध्यम से जनता तक पहुंच कर उनसे चुनाव में “आप” को वोट देने का आग्रह कर रहे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को भाजपा के भ्रष्टाचार और अवरुद्ध विकास से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है। अभियान के दौरान डांडी ग्राम सभा रायवाला की पंचायत सदस्य ज्योति कंडवाल समेत दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लगातार अभियान के माध्यम से लोगों के घरों में पार्टी कार्यकर्ता दस्तक दे रहे हैं। पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने इस डोर टू डोर अभियान पर बात करते हुए बताया आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। इसी के तहत हमने जनता के बीच डोर टू डोर अभियान शुरू किया। इस डोर टू डोर अभियान में हमें आम आदमी पार्टी के लिए तगड़े रुझान देखने को मिल रहे हैं। हमने जनता से आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील कर रहे हैं ताकि हम उन्हें वह उत्तराखंड दे सकें जिसके वे हकदार है। उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, देवराज नेगी, विक्रांत भारद्वाज, प्रभात झा, हिमांशु नेगी, अश्वनी सिंह, विजय लक्ष्मी कंडवाल, मनमोहन नेगी, अजय रावत, पंकज गुसाईं उपस्थित रहे।