चेक नहीं नगद मांग रहे प्राइवेट स्कूल फीस

ऋषिकेश।
एडमिशन के नाम पर भारी भरकम फीस मांगने वाले स्कूल इसका हिसाब-किताब नहीं रखते है। लिहाजा एडमिशन के नाम पर भारी भरकम फीस मागंने वाले प्राइवेट स्कूल नगद में राशि मांग रहे हैं। मजबूरी में अभिभावक रुपये निकालने के लिए एटीएम की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। नाम न छापने की शर्त पर रेलवे रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में लाइन में लगेएक सज्जन ने बताया कि बेटे के एडमिशन के पैसे निकालने को सुबह से लाइन में लगे हैं। स्कूल की डिमांड है कि नगद की फीस स्वीकार करेंगे। उन्होंने चेक देने की कोशिश की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने साफ इंकार कर दिया। बताया कि अच्छे स्कूल में बच्चे का दाखिला कराने की मजबूरी है, वरना कौन इनकी मनमानी को सहे।