रायवाला।
बुधवार सुबह केंद्रीय विद्यालय रायवाला के पास गुलदार दिखार्ई देने से बच्चों में हडकम्प मच गया। स्कूल जाने के समय टीचर कालोनी के पास गुलदार दिखाई दिया। इसके बाद स्कूल जाने वाले बच्चों को सम्भावित खतरे के प्रति आगाह किया गया। इसी क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व भी गुलदार दिखाई दिया। गुलदार के खतरे को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को नोटिस थमा दिया। जिसमें स्कूल आते व जाते समय बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं उठाने को कहा है। गुलदार की सूचना पर स्कूल प्रशासन ने मोतीचूर रेंज को भी इसकी सूचना दी। इससे पहले भी होशियारी माता मंदिर के समीप व पार्क से सटे खाण्ड गांव में स्थानीय लोगों को गुलदार दिखाई दिया। इस सम्बन्ध में मोतीचूर रेंज अधिकारी महेंद्रगिरी गोस्वामी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के समीप गुलदार होने की सूचना मिली है। क्षेत्र में गश्त बढाई जाएगी।
Nov92016