व्यापारिक संगठन के जिला अध्यक्ष पद से प्रतीक कालिया ने दिया इस्तीफा

आगामी 10 अप्रैल को होने वाले व्यापारिक चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय व्यास और महामंत्री पद पर किस्मत आजमा रहे प्रतीक कालिया ने अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में महामंत्री पद के प्रत्याशी प्रतीक कालिया ने वर्तमान जिला अध्यक्ष युवा इकाई के पद से अपना इस्तीफा मुख्य शाखा के जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल को सौंपा है।

आज रेलवे रोड स्थित एक होटल में चुनाव को लेकर दोनों प्रत्याशियों की ओर से रणनीति तय की गई। मौके पर चुनावी समिति का गठन किया गया। इसमें संगठन के संयोजक जगमोहन सकलानी, संदीप गुप्ता, कमलकांत मलिक, प्रदीप दुबे, नितिन गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, कमल जैन, दिनेश कोठारी, शिव कुमार गौतम, सरदार निर्मल सिंह, प्रदीप कोहली, नीरज सेहरावत, हरीश तिवाड़ी, जितेंद्र आनंद, ललित मनचंदा, रूपेश गुप्ता, विशाल कक्कड़, सुशील छाबड़ा, जितेंद्र अग्रवाल बनाए गए। जबकि सदस्य के रूप में राकेश वर्मा, सुमित पवार, प्रिंस मनचंदा, राजीव खुराना, अभिनव गोयल, अजय कालरा, अमृतलाल कालरा, गुड्डू सिंह, जयंत शर्मा, प्रदीप कुमार सहित 11 व्यापारियों को चुनाव संचालन समिति में रखा गया। वहीं, धीरज मखीजा को चुनाव संचालन समिति में मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।