ऋषिकेश।
शराब पीने से रोकने पर युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार युवक नशे का आदी था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है। पुलिस के अनुसार चंद्रमोहन पाल (27) निवासी नंदा कॉलोनी भट्टोंवाला, श्यामपुर नशे का आदी था। शुक्रवार की सुबह चंद्रमोहन ने अपनी बहन से कहा कि वह शराब पीना चाहता है। बहन ने भाई को शराब पीने से मना कर दिया और घर से बाहर आ गई। कुछ देर बाद बहन को पड़ोसियों ने सूचना दी कि चंद्रमोहन ने कमरे में पंखे के खूंटे से चुन्नी के सहारे फांसी लगा ली है। आनन-फानन में परिजनों और पड़ोसियों ने चंद्रमोहन को खूंटे से उतारकर 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ चक्रधर अंथवाल के अनुसार पूछताछ में युवक के दोस्त भूपेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि चंद्रमोहन पाल नशे का आदी था। शराब पीने से मना करने पर उसने आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया मौत का कारण यही माना जा रहा है। बहरहाल, मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Oct212016