ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि ऋषिकेश व्यापार महासंघ को विलय करने का तो ये गलत अफवाह है, जिन लोगों की वजह से एकीकरण नहीं हो पा रहा था। वही लोग अभी भी अनर्गल संदेश देकर एका के प्रयास को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने महासंघ से जुड़े व्यापारियों से कहा कि पिछले कई माह से हम लोग कई बार ऋषिकेश के व्यापार मण्डलों के एका का प्रयास कर रहे थे, परन्तु कुछ लोगों की हठधर्मिता के कारण एका नहीं हो पाया। जिस कारण ऋषिकेश के वरिष्ठ व्यापारियों के साथ मिलकर हम आप सब लोगों के सहयोग से महानगर स्तर पर ऋषिकेश व्यापार महासंघ का गठन करना पड़ा। मगर, फिर भी व्यापार महासंघ की कोर कमेटी ने हमेशा कहा कि हम एका के लिये तैयार हैं, पर इस पर शर्त ये होगी कि सभी सदस्य को चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाये और व्यापार मण्डल का नाम परिवर्तन हो और व्यापार संगठन के ऊपर एक कोर कमेटी गठित की जाये।
कई बार प्रयास करने पर जब दूसरे व्यापार मण्डल के कुछ लोग नहीं माने तो हम सबको महासंघ का गठन करना पड़ा और अब तक महासंघ में लगभग 1373 सदस्य बनाये जा चुके हैं और जिनकी बटोर लिस्ट का काम भी पूर्ण हो चुका है जल्द ही गीता नगर, बापू ग्राम, मालवीय नगर, अमित ग्राम, मंशा देवी, शिवाजी नगर, बैराज, इन्दिरा नगर सहित कई स्थानों पर सदस्यता कार्यक्रम शुरू करा जाना था परन्तु दो दिन पूर्व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों द्वारा महासंघ की कोर कमेटी से सम्पर्क किया और उनके द्वारा उपरोक्त शर्तो पर वार्ता को तैयार हुए। जिसकी बैठक परसों शनिवार को व्यापार सभा भवन ऋषिकेश में हुई।
जिसमें आज ऋषिकेश व्यापार महासंघ की कोर कमेटी की बैठक भी हुई। जिसमें कुछ बिन्दू तय किये गये जो कि जिसमें जल्द ही दोनों व्यापार संगठनों में अगर वार्ता में सहमति बनी। तो दोनों व्यापार संगठनों के एका के लिये प्रयास होगें, जिसमें दोनों को मिलाकर नये नाम के साथ व्यापार महासंघ का गठन किया जायेगा।
बैठक में महासंघ के सह संयोजक नवल कपूर, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा, प्रॉपर्टी डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल पंवार, प्रचून ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष विनोद शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल, सचिव अंशुल अरोडा, क्षेत्र बाजार व्यापार के अध्यक्ष राजेश भट्ट, गढ़वाल ट्रक एसोसिएशन के सचिव जयेन्द्र रमोला, दीपक जाटव, विवेक वर्मा, ललित सक्सेना, गिरीराज गुप्ता मौजूद थे।