बैंक में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान

रूद्रपुर।
सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी जिससे बैंक परिसर में रखे बैटरे, टोकन मशीन, नोट काउंटिंग मशीन, दर्जनों कम्प्यूटर, चेक ड्रॉप बॉक्स, एअरकंडीशन सहित लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी मिलने पर कई दमकल वाहनों ने मौके पर पहुंचकर कापफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सोमवार देर रात करीब 3बजे सिविल लाइन स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में भवन स्वामी मनोज ने धुआं निकलते देखा। वह जब भवन से नीचे आया तो शटर से आग की लपटें निकल रही थीं। उनहोंने घटना की सूचना तुरन्त दमकल एवं पुलिस विभाग को दी। सूचना मिलते ही कई दमकल कर्मी वाहनों के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर आ गये। शटर उठाने पर अंदर आग की तेज लपटें दिखायी दीं। दमकलकर्मियों ने भारी मशक्कत के पश्चात किसी तरह आग पर काबू पाया।

101

सूचना मिलने पर बैंक के वरिष्ठ प्रबंध्क महेश खुराना भी साथी बैंककर्मियों के साथ शाखा में पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में बैटरे रखे गये हैं वहां शार्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धरण कर लिया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में 8 एअरकंडीशन, एलईडी, 22 कम्प्यूटर, चेक ड्राप बॉक्स, टोकन मशीन, नोट गिनने वाली मशीन, 6 किलोवाट व 3किलोवाट का एक-एक यूपीएस, पफर्नीचर आदि सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में करीब 50लाख रूपए का नुकसान होने का अनुमान है। गौरतलब है कि बैंक में पिछले तीन दिनों से अवकाश चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना बैंक के उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है।