कोतवाली पुलिस ने तेजी व लापरवाही से पिकअप वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर एक व्यक्ति की मृत्यु व एक महिला को घायल करने वाले चालक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शिकायतकर्ता बसंत कुमार पुत्र स्व. राम प्रसाद निवासी गली नंबर 3 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश ने प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि एक अक्टूबर 2020 की शाम साढ़े पांच बजे एक यूटिलिटी पिकअप वाहन संख्या चालक की ओर से भैरव मंदिर के पीछे तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए मेरे बड़े भाई सुदामा प्रसाद व भाभी मिथिला देवी की स्कूटी पर टक्कर मार दी। जिसपर मेरे भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा भाभी गंभीर रूप से घायल है, जो वर्तमान समय में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती है।
कोतवाली पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस घटनास्थल से पिकअप वाहन को थाने लाकर उसके नंबर के माध्यम से उसके मालिक की जानकारी की गई। मालिक को थाने लाकर पूछताछ करने पर उसके चालक का नाम पता प्राप्त हुआ। जिस पर उक्त चालक को गिरफ्तार करने के लिए घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाल रितेश शाह ने आरोपी की पहचान 31 वर्षीय नीरज पुत्र धर्मपाल निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में कराई है।