लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। क्लब अध्यक्ष लायन महेश किंगर ने कहा कि कोरोनाकाल में रक्त की कमी सभी जगहों में देखी जा रही है। ऐसे में रक्तदान शिविर के जरिए ही इस कमी को पूरा किया जा सकता है। क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि आज उन्होंने भी 60वीं बार रक्तदान किया है।
राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के ब्लड बैंक इंचार्ज मुकेश पांडे ने रक्तदान के फायदों के बारे में बताया। मौके पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, महंत विनय सारस्वत, जितेंद्र अग्रवाल, सतीश दूबे, नरेश अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, सचिव अमित सूरी, कोषाध्यक्ष अंकित कालरा, जगमीत सिंह, विकास ग्रोवर, पवन शुक्ला, रवि मेहता, घनश्याम डंग, अंकित कालरा, कृष्णा कालरा, पवन शर्मा, शिवम टुटेजा, हितेश सदाना, तरुण प्रभाकर, ज्योत्सना उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।