18 अगस्त को ऋषिकेश में आंदोलन की भूमिका गढ़ेंगे परिवहन व्यवसायी

ऋषिकेश में उत्तराखंड परिवहन महासंघ की बैठक हुई। महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि सरकार द्वारा चालक, परिचालक एवं क्लीनरों के लिए 2000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 6 माह के लिए 12 हजार स्वीकृत किए हैं। इसके लिए समस्त परिवहन व्यवसायी सरकार का आभार प्रकट करते हैं। लेकिन व्यावसायिक वाहनों के टैक्स और आयुसीमा में 2 वर्ष की छूट आदि मांगें सरकार ने नहीं मानी है। टीजीएमओ के उपाध्यक्ष जसपाल राणा ने कहा कि सरकार द्वारा 2 वर्ष का टैक्स तो माफ नहीं किया गया है। लेकिन कोरोना के कारण जो वाहन स्वामी अपना टैक्स नहीं जमा करा पाए हैं, उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। इससे वाहन स्वामी मानसिक तौर से प्रताड़ित हो रहे हैं।

यातायात के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला ने कहा कि सरकार को इस संकट की घड़ी में परिवहन कारोबारियों का साथ देना चाहिए, न कि उनका शोषण करना चाहिए। ऑटो विक्रम यूनियन महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि जल्द ही वाहन स्वामियों के हितों में फैसला नहीं लिया गया तो आंदोलन किया जाएगा।