श्री देव सुमन के कैंपस महाविद्यालय ऋषिकेश में एनसीसी के नवीन कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया हुई। दो दिवसीय भर्ती के पहले दिन 100 नए कैडेट्स का चयन हुआ। चयन से पहले नये छात्र छात्राओं को शारीरिक (पुश उप, दौड़ अन्य), व मानसिक (मौखिक परीक्षा) दोनों प्रकार से परीक्षा में सफल होना था। चयन होने वाले नये कैडेट्स मे अधिकतर कैडेट्स 60 प्रतिशत से अधिक अंको वाले है महाविद्यालय के एनसीसी के एएनओ डॉ सतेन्द्र कुमार ने बताया कि छात्रसंघ महाविद्यालय ऋषिकेश की मांग पर मंगलवार को भी भर्ती प्रक्रिया आरम्भ रहेगी। साथ ही 50 प्रतिशत से कम अंक वाले छात्र छात्रओं को भी अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा। इस अवसर पर एनसीसी के सीनियर कैडेट्स योगेश कुमार, संतोषी थापा, आयुष, आशीष, प्रशांत, साक्षी, मानशी, शिखा, महक, मंजीत मयंक रैवानी आदि मौजूद थे।

Nov92020