सलामी बल्लेबाज व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने जन्मदिन को उत्तराखंड की हसीन वादियों में बितायेंगे। शनिवार को विराट अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा कोहली के साथ उत्तराखंड पहुंचे। यह दोनों शादी से पूर्व भी यहां नरेन्द्र नगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे थे। पांच नवंबर को विराटा कोहली का 30वां जन्मदिन है। संभावना है कि अपने जन्मदिन के दिन वह हरिद्वार में अनुष्का के आध्यात्मिक गुरू अनंत बाबा पाटिल के आश्रम में जाकर उनका आशीर्वाद लेंगे।
Nov42018