आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में निदेशक प्रो. रविकांत ने किया। विदित हो कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये तक के फ्री हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा दी जा रही है। इस योजना में लगभग सभी गंभीर बीमारियों का इलाज कवर होगा। केंद्र सरकार के अनुसार इस योजना के तहत देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज कराया जा सकेगा। इस स्कीम से लगभग 50 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा। निदेशक रविकांत ने बताया कि एम्स में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध होंगी।
इस तरह पता कर सकते हैं
पहला विकल्प
इस योजना के लिए सरकार ने एमईआरए.पीएमजेएवाई.जीओवी.इन नामक वेबसाइट लांच की है। इस वेबसाइट पर आपको पीएम जन आरोग्य योजना बॉक्स दिखेगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को डालने पर आपको पता चल जाएगा कि आप इस स्कीम के लाभार्थी हैं या नहीं।
दूसरा विकल्प
दूरदराज क्षेत्रों में इंटरनेट का विकल्प न होने की वजह से सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 14 जारी किया है। इस पर कॉल करने के बाद अपने बारे में जानकारी देनी होगी जिसके बाद आपको बता दिया जाएगा कि आप इस योजना में फायदा ले सकेंगे या नहीं।
तीसरा विकल्प
योजना में शामिल अस्पतालों में आरोग्य मित्र हेल्प डेस्क होगी। यहां आपसे आधार, राशन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज से पहचान साबित होने के बाद लाभार्थी सूची में नाम देखा जाएगा। नाम होने पर आपको ई-कार्ड दे दिया जाएगा।