शादी के अवसर पर मेहमानों को शराब न परोसने वाले रायवाला के एक परिवार को मैत्री स्वयं सेवी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान शादी समारोह व अन्य अवसरों पर शराब पिलाने की कुप्रथा को समाप्त करने का आह्वान भी किया गया।
रायवाला निवासी कान्ती नौटियाल के पुत्र अभिषेक नौटियाल की शादी में मेहँदी रस्म के दौरान में कॉक्टेल पार्टी का आयोजन नहीं हुआ। नौटियाल परिवार ने समारोह में शराब ना परोसने का निर्णय लिया और इसकी सूचना मैत्री संस्था को दी। बुधवार को समारोह में पहुंचे संस्था के पदाधिकारियों ने शराब मुक्त विवाह कराने की मुहिम के अंतर्गत नौटियाल परिवार को सम्मान पत्र व श्रीमद्द-भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने कहा कि कई जगह शादी समारोह में शराब परोसी जाती है। खुशी के आयोजन में इस प्रकार की परंपरा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शराब के कारण अक्सर लड़ाई-झगड़े होते हैं। इससे महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पडती है। उन्होंने शादी समारोह में शराब परोसने की कुरीति के खिलाफ संघर्ष के लिए महिलाओं का आह्वान किया। इस अवसर पर सरस्वती चमोली, प्रमोद चमोली, अनीता चमोली, आकाश, राजेंद्र जोशी, नंदिनी जोशी आदि रहे।