14 दिसंबर को लांच होने जा रही वेब सीरीज अपहरण के प्रमोशन के लिए प्रोड्यूसर एकता कपूर अभिनेत्री माही गिल के साथ ऋषिकेश पहुंची।
सोमवार को ऋषिकेश पहुंची जानी-मानी फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर तथा अभिनेत्री माही गिल ने बताया कि ओल्ड बालाजी एप में आगामी 14 दिसंबर से अपहरण वेब सीरीज देखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में 70 के दशक की झलक देखने को मिलेगी इसमें कोई भी सॉन्ग नहीं है बल्कि बैकग्राउंड में 70 के दौर के गानों को मिक्स कर बैकग्राउंड में चलाया गया है उन्होंने बताया कि यह वेब सीरीज में कॉमेडी एक्शन गाली गलौज भी की गई है।
प्रोडयूसर एकता कपूर ने कहा कि इसकी अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में की गई है ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला राम झूला गंगा घाटों में इसके सीन फिल्माए गए हैं