रायवाला।
रायवाला हाट बाजार में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। मौके पर 20 वीर नारियों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रायवाला हाट बाजार में सैनिको के सम्मान में युवा मोर्चा मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री उषा रावत, जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष सेमवाल, ज्योति सजवाण, केके सिंघल वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को प्रशस्ति पत्र व शाल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में दिगम्बर सिंह बिष्ट, ज्ञान सिंह राणा, सोबन सिंह, अभयराम, महिपाल सिंह, ओमप्रकाश चमोली, यशोदा देवी, यशोदा पांथरी, गुड्डी देवी, उर्मिला खण्डूरी, चंद्रकांता, सुंदरी देवी, उर्मिला नौटियाल, उषा नेगी, रत्ना देवी, सपना देवी, पवित्रा देवी, आशा रावत, राधा रावत, रमा देवी, राजेश्वरी देवी, सत्येश्वरी देवी, कुंवरी नेगी आदि को सम्मानित किया गया।
विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिन सैनिकों ने देश के लिए संघर्ष करते हुए अपनी शहादत व सेवाएं दी है, उनका व उनके परिवार का हरबार सम्मान होना चाहिए। कार्यक्रम में भाजयुमो जिला महामंत्री संजीव चौहान, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मातवर पंवार, राजेश जुगलान, प्रदीप धस्माना, विनोद जुगलान, रामरतन रतूडी, प्रशांत चमोली, सुदेश कण्डवाल, विनोद भट्ट, गजेंद्र शाही, सोबन सिंह कैंतुरा, अनिता राणा, बृजमोहन कण्डवाल आदि उपस्थित रहे।
Nov42016