ऋषिकेश।
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर ओआईएमटी में पत्रकारिता जनसंपर्क विभाग ने कार्यशाला का आयोजन किया। मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रमेश उनियाल व विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने स्थानीय फोटोग्राफरो को सम्मानित किया।
बुधवार को ओआईएमटी में पत्रकारिता जनसंपर्क विभाग ने विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष रमेश उनियाल ने छात्रों को फोटो पत्रकारिता का महत्व बताया। वर्तमान समय में फोटो पत्रकारिता में हो रहे परिवर्तन को जानने के लिए छात्रों को तत्पर रहने को कहा। विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल ने छात्रों को बताया कि फोटोग्राफी का जीवन में कितना बडा महत्व हैं। कहाकि हमारे दैनिक जीवन में फोटो का अहम रोल हैं। संस्थान के निदेशक डा. एचएस ग्रेवाल ने कहाकि फोटोग्राफी आज के द्वौर में युवाओं के लिए रोजगार का बडा साधन हैं। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष आशीष डोभाल ने छात्रों के कार्यो की सराहना की।
#oimt rishikesh#world photo day# photo journlism