योग गुरू बाबा रामदेव ने राम मंदिर निर्माण विषय पर कहा कि राम जन्मभूमि पर भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा। तो फिर किसका मंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि न्यायालय इस विषय पर निर्णय लेने के देर करता है। तो संसद में जरूर इसका बिल आएगा।
हरिद्वर के पतंजलि योगपीठ में आयोजित ज्ञान कुंभ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि संतों और राम भक्तों ने संकल्प किया है कि अब राम मंदिर में और देर नहीं होनी चाहिए। कहा, मुझे लगता है कि इस वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा।
योगगुरु स्वामी रामदेव ने राम मंदिर के तत्काल निर्माण और जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए दो से अधिक बच्चे होने पर वोटिंग राइट समाप्त करने तथा देशभर में गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जान कुंभ का आर्यन का उद्देश्य भारती शिक्षा पद्धति और आधुनिक शिक्षा पद्धति के समावेश से भारतीय जान को उच्च स्तर पर पहुंचाना है और भारत को फिर से वैभवशाली विश्व गुरु बनाना है।