भूमि पट्टे की मांग को लेकर 67वें दिन धरना जारी
क्रमिक अनशन का 16वां दिन
रेलवे स्टेशन से गांधी स्तम्भ तक पैदल मार्च निकाला
आबाद ग्रांट एक्ट की तर्ज पर गरीब-बेघरों को 180 वर्ग गज भूमि पट्टे आवंटित करने की मांग को लेकर कांग्रेस गरीब बेघर प्रकोष्ठ ने शनिवार को रेलवे स्टेशन से त्रिवेणी घाट के गांधी स्तम्भ तक मशाल जुलुस प्रदर्शन रैली निकालीं।
शनिवार को कांग्रेस बेघर प्रकोष्ठ ने भूमिहीन गरीब बेघरों को भूमि पट्टे आंवटित करने की अपनी मांग दोहरायी। उन्होंने मांग के समर्थन में गांधी स्तम्भ तक मशाल जुलुस प्रदर्शन निकाला। बेघरों के नेता विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि आज 67दिन से हम भूमिहीनों के लिए संघर्ष कर रहे है। हमारी मां बहने 16दिन से क्रम बदलकर क्रमिक अनशन पर बैठ रही है। लेकिन नतीजा कुछ भी नही निकल रहा है।
विजयपाल रावत ने ऋषिकेश की सरकारी भूमियों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। कहा कि भूमाफिया जमीन कब्जा रहा है, लेकिन गरीब बेघरों के लिए सरकार के पास जमीन नही है। शनिवार को क्रमिक अनशन में बैठने वालों में मोनिका देवी, कुशला देवी, रोशनी देवी, विशेश्वरी देवी, पार्वती देवी शामिल रही।
मशाल जुलुस प्रदर्शन में सोहन सिंह रौतेला, सुमित चौधरी, सतपाल, छोटेलाल, ओम प्रकाश टैगोर, ऋषि कश्यप, बलवंत सिंह बिष्ट, गौर सिंह पंवार, कुसुमनाथ, रामेश्वरी देवी, अंजली सैनी, मिथलेश, निर्मला आदि शामिल रहे।