दुकान का शटर तोड़कर, लाखो रूपये के मोबाईल फोन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त (लग्जरी होण्डा सिटी) कार तथा चोरी के 118 नये (सील बंद) मोबाईल फोन व तीन फर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है।
बीती 28 फरवरी को ऋषिकेश कोतवाली में गुमानीवाला श्यामपुर निवासी सुमित सेमल्टी ने सूचना दर्ज करायी थी कि 27 फरवरी की रात्रि अज्ञात चोरो ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान का शटर उठाकर लाखो रूपये के लगभग 132 (सील बंद) मोबाईल फोन, एक लैपटॉप, 40 हजार रूपये नगद व डीवीआर चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने मामला गंभीर मामते हुए फौरन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में छह टीमे तैनात की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास से लेकर हरिद्वार, कलियर, रुड़की, मुज्जफरनगर व मेरठ तक के मुख्य मार्गों के 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। फुटेज में पुलिस टीम को पांच (5) संदिग्ध व्यक्ति व एक गोल्डन रंग की होण्डा सिटी कार में दिखाई दी जिनके द्वारा मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पांच अप्रैल के सांय के समय एक गोल्डन रंग की होण्डा सिटी कार को बल प्रयोग कर रोकने का प्रयास किया, जिस पर कार चालक ने कार को तेजी से रोका व दरवाजा खोलकर कार में सवार चालक व अन्य तीन व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस ने दो चोरो को कार के अन्दर की पकड़ लिया।
कार की तलाशी लेने पर कार के अन्दर से दो अलग अलग प्लास्टिक कट्टो में 118 मोबाईल फोन व तीन अलग अलग नम्बरों की नम्बर प्लेट बरामद हुई। बरामद सारे फोन ऋषिकेश की घटना से सम्बन्धित थे। चोरो द्वारा कार पर यू0पी0-12-बीजे-1244 नम्बर की नम्बर प्लेट लगायी हुई थी, जो कि फर्जी नम्बर प्लेट थी।
यह हैं मोबाइल चोरी के शातिर बदमाश
1- मौहम्मद फिरोज पुत्र बाबूद्दीन, निवासी वार्ड नं0 05, यासनीगढी डासना, मसूरी, जिला गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश
2- तहसीन पुत्र सलीम निवासी वार्ड नम्बर 5, यासीनगढी डासना, थाना मूसरी, जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश
यह हुए मौके से फरार
1- ’मौसीन पुत्र सलीम निवासी वार्ड नम्बर 5, यासीनगढी डासना, थाना मूसरी, जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश’
2- मुस्तकीम उर्फ सलमान पुत्र मुर्शलीन निवासी ग्राम साजामल, थाना किठोर, जिला मेरठ उत्तरप्रदेश हाल निवासी वार्ड नं0 08, आफताब कालोनी निकट मदरशा मस्जिद डासना, थाना मूसरी, जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश
3- ’मौहम्मद राजूद्दीन पुत्र स्व0 काले शौकत निवासी डासना, थाना मूसरी, जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश हाल निवासी ग्राम मुकीमपुर पिलखुवा, थाना भोजपुर, जिला हापुड़ उत्तरप्रदेश
यह सामान हुआ बरामद
1- सैमसंग, ओप्पो, वीवो, माईक्रोमैक्स, नोकिया, लावा, इण्टेक्स, जियो कम्पनी के टच स्क्रीन व कीपेड वाले 118 मोबाईल फोन। एसएसपी निवेदिता कुकरेती के अनुसार बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रूपये है।
2- घटना में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार नम्बर यू0पी0-16 ई 8836
3- पकड़े जाने के डर से बचने के लिये कार में प्रयुक्त की जाने वाली अलग अलग नम्बरों की तीन फर्जी नम्बर प्लेट
गाजियाबाद में सभासद है चोरी का शातिर बदमाश
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए मौहम्मद फिरोज ने बताया कि वह वर्तमान में वार्ड नम्बर 05, डासना गाजियाबाद में सभासद है। घटना के समय वह अपने साथी राजूद्दीन, मुस्तकीम, मौसीन व तहसीन के साथ होण्डा सिटी कार से चोरी की वारदार करने ऋषिकेश आये थे। घटना से पहले हमने दिन के समय दुकान की अच्छी तरह से रैकी कर कलियर में जाकर रुके थे, तथा रात्रि के समय मौका पाकर हमने दुकान के शटर का ताला तोड़कर शटर उठाकर दुकान से 132 मोबाईल फोन चोरी कर लिये थे। पकड़े जाने के डर से बचने के लिये हमने दुकान का डीवीआर भी चोरी कर लिया था। हम लोग इसी कार में दिल्ली, उत्तरप्रदेश व उत्तराखण्ड के नम्बरों की नम्बर प्लेट लगाकर जाते थे ताकि पुलिस हमें लोकल का समझ कर न रोके। घटना के दिन भी हमने यू0के0 08एसी 5840 नम्बर की नम्बर प्लेट लगा रखी थी। आज हम लोग इन मोबाईलों को बेचने के लिये निकले थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया।