गुलदारों के आपसी संघर्ष के दौरान एक गुलदार की मौत हो गई। पार्क निदेशक सनातन सोनकर ने घटनास्थल का मुआयना कर दो चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम करा शव का जला दिया। पार्क निदेशक के अनुसार गुलदार का बिसरा जांच के लिये भेजा गया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व की विंध्यवासिनी के समीप दुगड्डा बीट में शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे वनकर्मियों की टीम ने गश्त के दौरान एक गुलदार के शव को देखा। पार्क प्रशासन को सूचित करने के बाद रेंजर चीला अनिल पैन्यूली मौके पर पहुंचे। पार्क निदेशक सनातन सोनकर ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। जहां गुलदार का शव मिला है। वहां आसपास जमीन में संघर्ष के निशान मिले हैं।
पार्क की पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अदिति शर्मा और श्यामपुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल ध्यानी से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पार्क निदेशक सनातन सोनकर ने बताया कि मृत नर गुलदार की उम्र करीब डेढ़ वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर गुलदार के पंजे से इस गुलदार के फेफड़े को नुकसान पहुंचा। प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में गुलदार की मौत हुई है। चिकित्सकों ने गुलदार का बिसरा जांच के लिए भेजा है। गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के बाद मौके पर ही जला दिया गया।