आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञाः डोर टू डोर कांग्रेस नेता ने मांगे सुझाव

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र के पांडेय प्लॉट में आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों से संवाद स्थापित कर सुझाव लिये।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत जिसमें आम जनमानस से और सामाजिक संगठनों व सभी वर्गों से विधानसभा ऋषिकेश के क्षेत्र हित में उनके सुझावों को मांग रहे हैं और उन पर चर्चा भी कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज ऋषिकेश की ग्रामीण क्षेत पांडेय प्लॉट में जनसंपर्क किया और आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा के अभियान के तहत लोगों से प्रतिज्ञापत्र के लिए सुझाव लिए। रमोला ने बताया कि आमजनमानस से जनसंपर्क के दौरान लोग अपनी समस्याओं से भी अवगत करवा रहे हैं जैसे कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था, आधार कार्ड व पहचान पत्र ना बनना जैसी विभिन्न समस्याएं भी साझा कर रहे हैं।

रमोला ने जानकारी दी कि कल ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के व्यापारियों के साथ सनराइज़ वैडिंग प्वांइट में व्यापार व व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा कर प्रतिज्ञा पत्र में सम्मिलित करने वाले बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी।

ज़िला सचिव रमा चौहान ने कहा कि “आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञाष् इस अभियान में युवाओं और महिलाओं के सुझाव काफी मिल रहे हैं इसी तरह डोर टू डोर जाकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता व आमजनमानस तैयार हैं आज कांग्रेस के प्रति अपना भरोसा दिखाते हुए भाजपा को हटाने का प्रण ले लिया है।

कार्यक्रम में उपस्थित हर्षपति सेमवाल, गौतम सिंह नेगी, उप प्रधान रोहित नेगी, रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्षा अंशुल त्यागी, निर्मल रांगढ, अलका क्षेत्री, ललिता देवी, पूर्व कांग्रेस जिला महासचिव जितेंद्र त्यागी (बिट्टू), चंद्रमोहन नेगी, अमित धस्माना, शुभम रावत, सतेन्द्र रावत, राजकुमार मल्होत्रा, बच्चन सिंह नेगी, आदित्य झा आदि लोग रहे।