सातवें वेतनमान का लाभ न मिलने से कर्मचारी नाराज

26 दिसंबर को जल संस्थान कर्मी करेंगे कार्य बहिष्कार
जलसंस्थान कार्यालय पर गढ़वाल डिविजन के कर्मचारियों की बैठक

ऋषिकेश।
शनिवार को जलसंस्थान कार्यालय पर गढ़वाल डिविजन जल संस्थान कर्मचारी संघ की बैठक हुई। इसमें संघ से जुड़े कर्मचारियों ने राज्य सरकार की ओर से जारी सातवें वेतनमान के बारे में चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से जो सातवां वेतनमान जारी किया गया है। उसका लाभ राज्य कर्मचारियों को तो मिल रहा है लेकिन निगम, निकाय और जल संस्थान के कर्मचारियों को इस लाभ से वंचित किया जा रहा है। शाखा अध्यक्ष युवराज सिंह सोलंकी ने कहा कि सरकार निगम कर्मचारियों के साथ पक्षपात कर रही है जिसके विरोध में गढ़वाल डिविजन जल संस्थान कर्मचारी संघ से जुड़े सभी कर्मचारी 26 दिसंबर को कार्य बहिष्कार करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। यदि लाभ नहीं दिया गया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में प्रदीप राजपूत, नानक सिंह, चतर सिंह, सुरेन्द्र कुमार, मेहरबान, देवी सिंह व जितेन्द्र आदि उपस्थित थे।