योग दिवसः योग स्वस्थ जीवन व मानसिक शांति पाने की वैज्ञानिक पद्धतिः सांसद नरेश बंसल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। निदेशक प्रोफेसर रविकांत के साथ सांसद बंसल ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इसके पश्चात सांसद नरेश बंसल ने उपस्थित डाक्टरों व नर्सिग स्टाफ को संबोधित कर कहा कि योग मनुष्य के स्वास्थ के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग हमें निरोग रखता है इसलिए हर किसी को इसे अपनी-अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने कि आवश्यकता है, ताकि आज के आधुनिक युग में स्वस्थ जीवन मिले व मानसिक शांति का अनुभव हो सके।

उन्होंने कहा कि योग आदि काल से भारतीय समाज का हिस्सा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से आज पूरा विश्व योग का लोहा मान रहा है यह गर्व की बात है। जापान, फ्रांस, रुस, इंग्लैंड़, अमेरिका आदि देश योग की मेहता को जान रहे हैं व इसे आगे बढ़ आपना रहे हैं।