वीरभद्र मंडल में कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात

भारतीय जनता पार्टी वीरभद्र मंडल के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात” को सुना।

प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सच्चिदानंद भारती का उदाहरण देते हुए उनके द्वारा उफरैंखाल क्षेत्र में जल संकट समाप्त करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।

भारती जी ने पहाड़ों में जल संरक्षण के पारंपरिक तरीके ‘चालखाल’ जिसमें गड्ढा खोदकर पानी जमा किया जाता है, में नए तौर दृ तरीकों को जोड़कर उन स्थानों तक पानी पहुँचाया जहाँ लोग पानी के लिए तरसते थे, उनकी मेहनत से आज वहाँ साल-भर जल की आपूर्ति हो रही है।

वहीं नैनीताल के परितोष ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कोरोना संक्रमित मरीजों पर गिलोय और दूसरी कई वनस्पतियों के चमत्कारी मेडिकल गुणों के बारे में अवगत करवाया।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री एवं पार्षद सुंदर कंडवाल, कार्यक्रम संयोजक निर्मला उनियाल, मीडिया प्रभारी अजीत वशिष्ठ, रमेश चंद शर्मा, निर्भय गुप्ता, राजकुमार भारती, रविंद्र कश्यप, अविनाश सेमल्टी, अखिलेश पांडे, रोहित भारद्वाज, महावीर चमोली, विवेक चतुर्वेदी, गुंजन शर्मा, कस्तूरी चैहान, रिंकी भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।