काम की खबरः ऋषिकेश व आसपास के 18 प्लस दिव्यांगों के लिए 4 जुलाई को लगेगा टीकाकरण शिविर

चार जुलाई को ज्योति विशेष स्कूल में 18 प्लस वाले दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। शिविर का लाभ ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र के लोग ले सकेंगे।

जिलाधिकारी दून के निर्देश पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की ओर से दिव्यांगजनों के टीकाकरण के लिए हरिद्वार रोड स्थित ज्योति विशेष स्कूल में शिविर आयोजित होगा।

स्कूल की प्रधानाचार्य कमलेश भाटिया ने बताया कि 18 प्लस वाले दिव्यांगजनों का टीकाकरण सुबह 10.30 से शुरू होगा। बताया कि दिव्यांगजनों को आधार कार्ड और दिव्यांग प्रमाणपत्र साथ लेकर आना होगा। उसी के आधार पर टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण होगा। प्रधानाचार्य ने बताया कि दृष्टि, श्रवण बाधित, मानसिक रूप से अस्वस्थ, अस्थि दिव्यांग समेत किसी भी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित लोगों को टीके लगेंगे।