तीर्थनगरी में कंगना के समर्थन में जुटी महिलाएं, मेयर अनिता बोली कंगना का अपमान नहीं सहेंगे

कंगना के अपमान को समस्त नारी जगत का अपमान बताकर तीर्थनगरी में महिलाओं ने शिवसेना के खिलाफ नारेबाजी की। मेयर अनिता ममगाईं के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में त्रिवेणी घाट चैराहे पर कंगना को अपना समर्थन दिया। मेयर अनिता ने कहा कि कंगना रनौत हिमाचल की नहीं बल्कि पूरे देश की बेटी है। कंगना ने सुशांत की सदिंग्ध मौत और ड्रग्स को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है इसलिए महाराष्ट्र सरकार ने इस तरह की कायराना हरकत की है। इस घटना से पूरे देश की मातृशक्ति खुद को अपमानित महसूस कर रही है।

कांग्रेस पार्टी जो महिला के अधिकारों और सुरक्षा की दुहाई देती है वह पूरे मामले को लेकर चुप है। जिससे साफ है कि बॉलीवुड की जानी-मानी नायिका कंगना के साथ हुई नाइंसाफी के बावजूद उसका समर्थन उद्धव सरकार को है। उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में तीर्थ नगरी की महिलाओं द्वारा उद्वव सरकार को अपना आक्रोश जताया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में पार्षद अनिता रैना, पार्षद लक्ष्मी रावत, कमलेश जैन, कमला गुनसोला, नेहा नेगी, रजनी बिष्ट, अंजलि, कंचन, शिवानी, प्रिया, रिशु, रिया, विरिंदा, संदीप गुप्ता, पंकज शर्मा, सुनील उनियाल, कपिल गुप्ता, राजपाल ठाकुर, अनिकेत गुप्ता, रंजन अंथवाल, गौरव कैंथोला, सुजीत यादव आदि उपस्थित रहे।