प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से हमारा लेनादेना नहींः राजीव मोहन अग्रवाल

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से ऋषिकेश व्यापार महासंघ का कोई लेना देना नहीं है, ऋषिकेश का अपना खुद का महासंघ है, लिहाजा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नियम महासंघ में लागू नहीं होंगे। इसके अलावा 10 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव का ऋषिकेश व्यापार महासंघ से कोई नाता नहीं है। यह बात आज प्रेसवार्ता में व्यापारी राजीव मोहन अग्रवाल ने कहीं।

नगर उद्योग ऋषिकेश व्यापार महासंघ को जिस व्यापारियों की एकता के उद्देश्य से बनाया गया था। लाख कोशिशों के बाद आज वह पुनः बिखर गया। प्रत्याशी के तौर पर अध्यक्ष पद पर सूरज गुल्हाटी व महामंत्री पद पर राजीव मोहन अग्रवाल ने आज प्रेसवार्ता की। इसमें ऋषिकेश व्यापार महासंघ को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से अलग बताया गया। प्रेसवार्ता में साफ तौर पर कहा गया कि मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को महासंघ की 11 सदस्यीय कोर कमेटी में से छह सदस्यों ने हटाने का फैसला किया है। साथ ही महासंघ से उनकी सदस्यता को भी खत्म कर दिया गया है।

प्रेसवार्ता में जयेंद्र रमोला ने बताया कि महासंघ का अब सर्वसहमति से मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी को बनाया गया है। कोर कमेटी के छह सदस्यों ने इस पर अपनी हामी भरी है।
वहीं, राजेंद्र सेठी ने कहा कि जल्द ही महासंघ के चुनाव आयोजित होंगे। इसकी सूचना अलग से दी जाएगी। प्रेसवार्ता में दीपक जाटव, विनोद शर्मा, अजय गर्ग, यशपाल पंवार, ललित मोहन सक्सेना आदि उपस्थित रहे।