मतदाताओं ने बनाया मन, अध्यक्ष पर ललित मोहन और महामंत्री पर जाएंगे प्रदीप गुप्ता के साथ

व्यापारिक चुनाव को लेकर मतदाता ललित मोहन मिश्र के अब तक के प्रयासों और व्यवहार की कर रहे प्रसंशा
महामंत्री पद पर प्रदीप गुप्ता का नाम जीत की लिस्ट में सबसे आगे

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के त्रिवार्षिक चुनाव अब नगरभर में सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। हो भी क्यों न। पहली दफा इस चुनाव में आम व्यापारी भी अपने मत का प्रयोग करने जा रहा है। इस चुनाव में 2019 व्यापारी मतदाता है।
चुनाव में सिर्फ एक दिन शेष है। ऐसे में मतदाताओं का रुझान भी बहुत आवश्यक है। रेलवे रोड, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, लाजपतराय मार्ग, झंडा चौक, गोल मार्किट, मायाकुंड, चंद्रेश्वर नगर, 14 बीघा, हरिद्वार रोड, जीवनी माई मार्ग, तिलक रोड, हीरा लाल मार्ग, पुराना बस अड्डा, देहरादून रोड इसी तरह छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े तक ने अपने रुझान साझा किए है।
व्यापारी मतदाताओं ने ललित मोहन मिश्र को अपनी पसंद बताया। उनका यह मानना है कि ललित मोहन से मिलना बहुत आसान है। उनका व्यवहार व्यापारियों के लिए तो मिलनसार है बल्कि शोषण करने वाले प्रशासन के प्रति गर्म है। यह कहने की बात नहीं है कि चाहे दीपावली पर्व पर बेवजह व्यापारियों पर अत्याचार हो, ललित मोहन मिश्र ने सदैव साथ दिया है जब आज उन्हें हमारे वोट की जरूरत है तो अब हमारी बारी है उन्हें विजयी बनाने का।

व्यापारियों ने यहाँ तक कहा कि ललित मोहन मिश्र सामाजिक कार्य मे भी अहम भूमिका निभाते हैं, चाहे रक्तदान हो, सर्दियों में सुबह गंगा तट पर चाय सेवा हो। यही नही लायंस क्लब डिवाइन के जरियों निर्धनों की सेवा हो। मतदाता का मानना है कि जब समाज का हर वर्ग इनके साथ है तो फिर हम क्यों नहीं।

वहीं अगर महामंत्री पद पर प्रदीप कुमार गुप्ता राजनीति में परिपक्व हैं, और आम लोगों के लिए सरल हैं। वह सदा व्यापारी वर्ग की समस्याओं के लिए मुखर रहे हैं, सरकार तक भी उनकी पकड़ है। उधर, किसी ओर में अनुभव देखने को नहीं मिलता है।

मतदाताओं की मंशा ललित मोहन मिश्र और प्रदीप कुमार गुप्ता के लिए उम्मीदपूर्ण दिखी।
मतदाताओं के चुनावी आकलन के हिसाब से तो ललित मोहन मिश्र भावी अध्यक्ष और प्रदीप कुमार गुप्ता भावी महामंत्री होने जा रहे हैं।
अगर मतदाताओ की बात सत्य होती है तो ऋषिकेश नगर के व्यापार संगठनों के लिए ये फैसला ऐतिहासिक होगा।