बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत उपखंड कार्यालय घेरा

हरिपुरकला में बिजली कटौती एवं लगातार बिजली की रोस्टिंग से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय का घेराव किया। ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग का कार्यालय का घेराव किया।

ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से हरिपुरकला की विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है लगातार रात में दिन में बिजली की कटौती की जाती है तथा विभाग के कर्मचारियों द्वारा ओवरलोड का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ा जाता है। जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि हरिपुरकला जो सबसे बड़ी आबादी का गांव है एवं जिसमें आश्रम धर्मशाला होटल आदि आते हैं। इसमें यात्रियों का आना-जाना भी लगा रहता है और लगातार एक दबाव भी बना रहता है, लेकिन बिजली विभाग द्वारा पूर्व में कोई भी व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं की गई। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति को जल्द से जल्द सुधारने की मांग की।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य अनीता गुप्ता, सीमा शर्मा, दीपिका लखेड़ा, धर्मेंद्र मनोज शर्मा, मनोज भट्ट, सतीश बड़थ्वाल, सुभाष जुगलान, विनय थापा, महेंद्र कश्यप, दिनेश थपलियाल आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।