सेवा समर्पण दिवस के रूप मनाया गाँववासी का जन्मदिवस’

श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा समिति के परमाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गॉंववासी का जन्म-दिन सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय ढालवाला में वृक्षारोपड के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
होटल चंद्रा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक,संस्कृतिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने गांववासी जी को बधाई दी। गाँववासी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह 1960 से देश व समाज की सेवा में संलग्न है। उन्होंने कहा कि वे प्रफुल्लित हैं कि वे जिस ध्येय व संकल्प को लेकर चले थे वे आज पूर्ण हुए हैं।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकरी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र रांगड़ ने कहा कि उत्तराखंड के गौरव, पर्यावरणविद, समाज सुधारक गाँववासी जी हमारे प्रेरक व पथ प्रदर्शक रहे हैं। सरल व सादगी से पूर्ण आपका संपूर्ण जीवन पूरी तरह समाज को समर्पित रहा है। लोकपरम्पराओ एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिये वृहद आपने कार्यक्रम चलाये।

कृष्ण कुमार सिंघल (राज्य मंत्री),बंसीधर पोखरियाल, संजय शास्त्री, द्वारिका प्रसाद भट्ट, ज्योति सजवाण, आशाराम व्यास ने पुष्प गुच्छ व उत्तरीय पहनकर गाँववासी जी के स्वस्थ एवं निरामय जीवन की मंगलकामनाये की।

इस अवसर पर गजेन्द्र सिंह कंडियाल, पुष्पा ध्यानी, भगवान सिंह रांगड़,सरोज डिमरी, विमला रावत, बी सी पंत, उषा भंडारी, सुरेश उनियाल, मदन शर्मा,रमेश पैन्यूली, सुरेंद्र भंडारी, निर्मला शर्मा,विशालमणि पैन्यूली, रमाबल्लभ भट्ट, कारण सिंह पंवार, सुखवीर मथुङी, निर्मला उनियाल, बिंदु पैन्यूली, दर्शनी भंडारी, सावित्री बर्थवाल, शशि कण्डारी, विशेश्वरी उनियाल, उषा भंडारी, उमा पोखरियाल आदि उपस्थित थे।