प्रभात फेरी और विचार गोष्ठियों के माध्यम से गांव-गांव कांग्रेस अभियान जारी

गांव-गांव कांग्रेस कार्यक्रम के तहत आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में कृष्णा नगर कालोनी में कांग्रेस जनों ने जनजागरूकता के लिये प्रभातफेरी निकाली। जिसमें रामनामी धुनी बजाकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री सहित कांग्रेस के नारों के साथ लोगों को उनके विचारों को आत्मसात् करने अपील की गई।
इस अवसर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के निर्देशानुसार गांव-गांव कांग्रेस कार्यक्रम के तहत कल दूसरे दिन खदरी ग्रामसभा में बोक्सा बस्ती के कुंदन सिंह के घर पर सामूहिक भोज व रात्रि प्रवास करने के पश्चात सुबह कृष्णा नगर कालोनी में प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी के माध्यम से आम जन को जागरूक कर उनके सुझाव लिये।
रमोला ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद ग्रामसभा गौहरी माफ़ी में ग्रामीणों के साथ गोष्ठी कर लोगों को देश के लिये हमारे महापुरुषों के बलिदान की गाथा को बताने का काम किया गया। साथ ही कहा कि आज की भाजपा सरकार हमारे महान विभूतियों को भुलाने का काम कर रही है।
प्रभात फेरी में विजेंद्र सिंह, सूरजपाल, रामबहादुर, रूपराम, कृष्णपाल, रामरति, शीतल, मायावती, विजय कुमार, राजकुमार, ऋषिपाल, सुरेंद्र, शेखर, पंकज, सुनील, रवि, आकाश, गौरव, अनिल, बाबूराम, जॉन, हरिओम, पंकज शुक्ला, महेश, शुभम, अजय, अनिल यादव, सुनीता, महेंदर, शीशपाल, कुसुम, उषा देवी, काजल, नीति दास, सोना देवी, रजनी देवी, राजू, बबीता, सीमा, लक्ष्मी, गीता देवी, वीरपाल, मनोज, प्रीतिदेवी आदि मौजूद थे ।