पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली का वीडियों हो रहा वायरल

रायवाला क्षेत्र में हरिपुरकलां स्थित बैरियर का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रखा है। इसमें पुलिसकर्मी बैरियर की आड़ में अवैध वसूली करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियों पर संज्ञान लेते हुए कप्तान ने सीओ ऋषिकेश को जांच की कमान सौंप दी है।

बुधवार को सीओ ने रायवाला जाकर मामले की जांच की। रायवाला थाना अंतर्गत हरिपुर कलां क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी बैरियर पर चेकिंग के दौरान वाहनों से अवैध वसूली करते दिख रहे है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को पुलिसवालों की वीडियो भेजकर शिकायत की है। जिस पर अधिकारियों ने उक्त प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत को सौंपी है।

उक्त वीडियों को बीते शनिवार 7 सितंबर रात का बताया जा रहा है। बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने रायवाला पहुंचकर आरोपी पुलिसवालों से पूछताछ की। सीओ वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया की मामले की अवैध वसूली की शिकायत की जांच उनके पास आयी है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर पुलिसकमियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।