रेलवे की तर्ज पर रोडवेज ने उतारा उत्तराखंड परिवहन नीर

104

निगम की आय बढ़ाने और यात्रियों को गुणवत्तापरक पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से पानी की बोतल बेचने का फैसला लिया गया है। ऋषिकेश बस अड्डे पर इसे सोमवार को लांच किया जाएगा। रविवार को बस अड्डे पर स्टाल तैयार करने का काम चला। शाम तक स्टाल बनकर तैयार हो गया था। ह्यसफर बनाए खास, उत्तराखंड परिवहन नीर है आपके पासह्ण के स्लोगन से इस पानी की बोतल को लांच किया जा रहा है। परिवहन निगम अधिकारियों के अनुसार नीर की एक लीटर बोतल 19 रुपये की होगी। जबकि आधा लीटर (पांच सौ एमएल)की 10 रुपये की एमआरपी है। एक लीटर की बोतल बाजार में दूसरे ब्रांड से एक रुपये सस्ती है। नीर को बेचने का जिम्मा एक संस्था को दिया गया है। कोटद्वार से बोतलबंद पानी की सप्लाई की जा रही है।
एआरएम नेतराम गौतम ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर उत्तराखंड परिवहन नीर का स्टाल रविवार को बस अड्डे पर लगा दिया गया है। सोमवार को विधिवत उद्घाटन के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए बोतलबंद पानी की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

मनमानी कीमत वसूली पर लगेगी रोक
ऋषिकेश। परिवहन निगम की यह पहल रंग लाती है तो इससे बस अड्डे पर पानी की बोतल की मनमानी कीमत वसूली पर रोक लगेगी। कई बार यात्री शिकायत करते हैं कि बस अड्डे पर पानी की बोतलें बढ़ी कीमतों पर बेची जाती हैं। गर्मियों में यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर 20 रुपये कीमत वाली बोतल 25 से 30 रुपये में बेची जाती है। यात्री विरोध करते हैं तो विक्रेता अभद्रता पर उतर आते हैं।