ऋषिकेश में दिन में कूड़ा उठान कार्य पर शहरी विकास मंत्री ने जताई नाराजगी

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने चारधाम यात्रा को लेकर व्यवस्थाएं जानी। उन्होंने ऋषिकेश में दिन में कूड़ा उठान का कार्य होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में करने को कहा।

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में उपजिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कैबिनेट मंत्री से भेंट की। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पूरी तरह से परवान चढ़ चुकी है, लिहाजा यात्रियों के साथ अच्छा आचरण अपनाया जाए। यात्रा पर आने वाला हर श्रद्धालु राज्य का अतिथि है और अतिथियों को हम देवता के रूप में पूजते है।

उन्होंने ऋषिकेश में दिन में कूड़ा उठान का कार्य होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का कार्य तीन चरणों में किया जाए और कूड़ा उठान का कार्य रात्रिकाल में किया जाए, जिससे अगले दिन ऋषिकेश आने वाला श्रद्धालु यहां की सफाई व्यवस्था देख सकारात्मक संदेश दे।

कहा कि आईएसबीटी में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो। तेज़ धूप से बचने के लिए इंतजाम किए जाए। रोजाना इन जगहों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें। श्री अग्रवाल ने इसकी मॉनिटरिंग भी उपजिलाधिकारी को करने को कहा।

कहा कि ट्रैफिक की व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था हो, बोर्ड लगाकर पार्किंग लगाई जाए।

इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी सन्दीप गुप्ता, मनोज ध्यानी आदि उपस्थित थे।