महिलाओं और बुजुर्गों को ठगने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस के मुताबिक दो माह पूर्व डबल सिंह रावत निवासी पुत्र स्व. उत्तम सिंह रावत निवासी ग्राम व पोस्ट गंगा भोगपुर, चीला, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि ऋषिकेश बाजार में दो व्यक्तियों ने उनसे एक डॉक्टर का पता पूछा। इसी दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने अपने आप को वृंदावन का पुरोहित बताकर धोखे से उनके बैग में रखे 32 हजार रूपये की रकम व कागजात लेकर फरार गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसीबीच घटनास्थल के आसपास के 35 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज गहनता से खंगाली। साथ मुखबिर तंत्रों को भी सक्रिय किया गया। मामले पुलिस को गुरूवार को सफलता मिली, मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को पुलिस ने धर लिया। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने धोखाधड़ी करने का जुर्म कबूला। वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान अमजद और कबीर अंसारी दोनों पुत्र मोहिउद्दीन निवासी ग्राम गोपालपुर मोहर टोला थाना ठाकुरगंगती जिला गोड़ा, झारखड के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें जेल भेजा गया है।

महिला से ठगी में भी थे ये शामिल
पुलिस ने दो माह पूर्व चोपड़ा फार्म, ग्राम खदरी निवासी चंदा सिलस्वाल पत्नी दीपक के साथ हुई ठगी के मामले का भी खुलासा किया।बताया कि दोनों भाई इस घटना में भी शामिल थे, उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया।

लोगों की समस्या का समाधान करने के बहाने ठगते थे आरोपी
पुलिस पूछताछ में दोनों भाईयों ने बताया कि पैसे कमाने के चक्कर के साधुओं के तरीके अपना लेते और समस्या का समाधान करने के बहाना बनाकर धोखा देकर उनका पैसा और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाते है। इसी तरह तीन दिन पूर्व भी ऋषिकेश बाजार में एक बुर्जुग को धोखा दिया था।