ट्रक ऑपरेटर्स ने रेलवे विकास निगम के खिलाफ मोर्चा खोला

गढ़वाल ट्रक ऑनर्स सहित नगर और गढ़वाल मंडल के विभन्न जिलो के ट्रक ऑपरेटर्स ने रेलवे विकास निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ट्रक ऑपरेटरों ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत रेलवे प्रोजेक्ट की सामग्री ढुलान में ओवरलोडिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने ओवर लोडिंग न करने व स्थानीय ट्रकों से कार्य करवाने की मांग की है।
गुरुवार को बड़ी संख्या में ट्रक ऑपरेटर हरिद्वार बाईपास मार्ग पर रेलवे विकास निगम के कार्यालय के सामने एकत्रित हुए। ट्रक ऑपरेटरों ने आरवीएनएल पर मालवाहक वाहनों की परमिट शर्तों का उल्लंघन कर ओवरलोडिंग कराए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और यही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए।
गढ़वाल ट्रक ऑनर्स अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले ओवरलोड वाहनों को कंपनियों द्वारा रिसीव किया जा रहा है। रेलवे विकास निगम में जितनी भी कार्यरत कंपनियां हैं, सारी कंपनियां बाहरी वाहनों को हायर कर रही हैं। इससे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों का एवं स्थानीय वाहन मालिकों का पूर्णतया कार्य खत्म हो चुका है। जबकि इस प्रोजेक्ट में क्षेत्र के लोगों की जमीन, घर और जंगल बर्बाद हुए हैं और इसका लाभ बाहर के ट्रांसपोर्टर एवं वाहन स्वामी ले रहे हैं। ट्रक ऑनर्स अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा ने बताया कि जब तक ओवर लोडिंग पर रोक नहीं लगेगी, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बताया कि धरने को हिल ट्रक ट्रांसपोर्ट महासंघ, गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, ऋषिकेश ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, चमोली यूनियन, सीमांत सहकारी संघ, पंच केदार यूनियन, पंचेश्वर यूनियन, भिलंगना यूनियन, जय काशी विश्वनाथ यूनियन, देवभूमि देहरादून, गढ़वाल ट्रक टिप्पर ऑनर्स, बिल्डिंग मटेरियल ट्रेडर्स आदि ने समर्थन दिया है।