त्रिवेन्द्र सरकार पर अफसरशाही हावी

ऋषिकेश।
चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व गढ़वाल कमिश्नर ने ऋषिकेश में व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली थी जिसमें कई महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी नदारद रहे। जो अधिकारी आए भी वे मोबाइल का मोह नहीं छोड़ सके। बैठक के दौरान मोबाइल में लगे रहे। आलम यह है कि अभी तक न तो गढ़वाल कमिश्नर ने चारधाम यात्रा बस कम्पांउड का निरीक्षण किया न ही डीएम देहरादून ने। जब कि दोनों शीर्ष अधिकारी चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले ऋषिकेश आ चुके हैं।
सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के चारधाम यात्रा शुरू करने वाले दिन भी दोनों अधिकारी कार्यक्रम से नदारद रहे। पिछले वर्ष पूर्व कमिश्नर सीएस नपच्याल ने बस कम्पाउंड में कमिश्नर के लिए कैंप कार्यालय बनाया था। उन्होंने यात्रा शुरू होने व यात्रा काल के दौरान कई बार यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ही नहीं लिया बल्कि वह अपने कैंप कार्यालय में बैठे भी लेकिन इस वर्ष एक बार भी गढ़वाल कमिश्नर यहां नहीं पहुंचे हैं।