तिहरे हत्याकांड से दहला भगवानपुर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत

रूड़की भगवानपुर क्षेत्र में स्थित लव्वा गांव में तिहरे हत्याकांड का घटना सामने आई है। यहां एक मानसिक रूप से ग्रस्त व्यक्ति ने एक किसान, उसकी पत्नी और उसके बेटे की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी। जबकि तीन लड़कियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद उस व्यक्ति ने खुद भी जान दे दी। हालांकि हत्या का अभी तक कोई ठोस कारण हाथ नहीं लग पाया है।

52 वर्षीय किसान राज सिंह निवासी लव्वा गांव में अपने परिवार के साथ गुजर-बसर करता था। यूपी के सहारनपुर जनपद के शारदानगर का निवासी 60 वर्षीय प्रताप ठाकुर भी पिछले दस साल से उनके घर में ही रह रहा था।

गुरुवार रात प्रताप के सिर पर खून सवार हो गया और उसे पूरे परिवार का काम तमाम करने की योजना बना डाली। वह रात करीब तीन बजे बगल में सो रहे राज सिंह और उसके 16 वर्षीय बेटे प्रदीप के कमरे में गया। उसने पिता-पुत्र की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद वह मकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचा। वहां बरामदे में राज सिंह की 47 वर्षीय पत्नी बबली, 20 वर्षीय मझली बेटी आरती, 12 वर्षीय छोटी बेटी लक्ष्मी तथा राज सिंह के साले की 17 वर्षीय बेटी शिवानी सो रही थी। सिरफिरे ने एक-एक करके उन चारों पर कुल्हाड़ी से हमला किया। राजसिंह की पत्नी बबली की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी आरती की गर्दन पर वार करने के बाद उसके दोनों हाथ काट दिए। शिवानी और लक्ष्मी को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

शोर शराबा सुनकर बरामदे से सटे कमरे में सो रही राज सिंह की सबसे बड़ी बेटी मांगी की नींद खुल गई। उसने कमरे का दरवाजा बंद कर किसी तरह जान बचाई और मदद के लिए पुकार लगाई। मांगी के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रह रहा राज सिंह के बड़े भाई सतपाल और परिवार के लोग वहां पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही हमलावर ने अपने कमरे में जाकर जहर गटक लिया। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से अपनी भी गर्दन रेत ली।

अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। घायल युवती व बच्चियों को देहरादून और ऋषिकेश के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। डीआइजी पुष्पक ज्योति, एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और एसपी देहात मणिकांत मिश्र ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी जुटाई।

डीआइजी ने बताया कि कमरे से प्रताप ठाकुर का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने राज सिंह और परिवार पर उसकी अनदेखी कर रहा था, इसीलिए उसने परिवार को खत्म करने की ठानी। डीआइजी ने बताया कि राज सिंह के भाई सतपाल की तहरीर पर मृतक प्रताप ठाकुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित के परिवार वालों भी तलाश की जा रही है।