ट्रिप कार्ड से यात्रा हो रही अव्यवस्था का शिकार

चारधाम यात्रा के संबंध में ट्रैवल एजेंट्स व संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने संयुक्त रूप से एक ज्ञापन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिया।

अरिहंत ट्रेवल्स के डायरेक्टर रवि कुमार जैन व अमर गुप्ता ने ज्ञापन के जरिए बताया कि इस वर्ष बायोमेट्रिक पंजीकरण के अलावा शासन ने जो नई व्यवस्था ’ट्रिप कार्ड’ की बनाई है उसके कारण से यात्रा अव्यवस्था का शिकार हो रही है। बायोमेट्रिक पंजीकरण के अलावा इस व्यवस्था को लागू करने का औचित्य नहीं है। इस कारण से यात्री कई घंटे धूप में खड़े होकर परेशान है। ट्रिप कार्ड में जो एक पूरे समूह की गिनती होनी है वह सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है।

कहा कि चारों धाम में यात्रियों की संख्या को सीमित कर देने से भी समस्या पैदा हो गई है। ज्ञापन में सभी व्यवसायियों ने यात्रा को सुगम व सुचारू बनाने के लिए पूर्व की तरह असीमित संख्या का आदेश करने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री, प्रभारी नवीन तिवारी, रवि कुमार जैन, अजय बधानी, अमर गुप्ता, दिनेश बहुगुणा, प्रवीन रावत, बृज भानु गिरी, अप्रेष पंचभैया, मदन कोठारी, बृजेश उनियाल आदि शामिल थे।