श्रद्धांजलिः दलित नेता जयपाल जाटव का कोरोना से निधन, कांग्रेस में शोक की लहर

हरीश रावत सरकार में दायित्वधारी रहे व दलित समाज के नेता जयपाल जाटव का आज निधन हो गया। जयपाल जाटव कोरोना संक्रमण के चलते एम्स में भर्ती थे। उनके करीबी व एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने बताया कि 25 दिनों से वह एम्स में भर्ती थे। उन्होंने हमेशा निचले वर्ग के लिए संघर्ष किया। कांग्रेस ने अपना सच्चा सिपाही खो दिया। रमोला ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व सीएम हरीश रावत ने उनके बड़े पुत्र जतिन को फोन पर सांत्वना दी और परिवार का ढांढ़स बंधाया।

ऋषिकेश नगर कांग्रेस ने जताया शोक
वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री जयपाल जाटव के निधन पर ऋषिकेश के कॉंग्रेस जनों ने दुख प्रकट किया है। कहा कि स्व. जयपाल जाटव ने अपना पूरा जीवन कॉंग्रेस की सेवा में लगाया। वह कॉंग्रेस के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने सदैव दलितो के उत्थान के लिए कार्य किया। उनके जाने से महानगर कॉंग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है।

शोक प्रकट करने वालोँ में प्रदेश महासचिव बिजय सारस्वत, महानगर अध्यक्ष महंत बिनय सारस्वत, अरविंद जैन, वेद प्रकाश प्रधान, राजकुमार तलवार, प्रदीप जैन, ललित मोहन मिश्र, रुक्म पोखरियाल, विक्रम भंडारी, नंद किशोर जाटव, संजय राजभर आदि मौजूद रहे।