ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति ने की काबीना मंत्री से मुलाकात

उत्तराखंड जन विकास मंच के बैनर अंतर्गत ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री नगर विकास एवं वित्त डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मिला।

संयोजक सत्य प्रकाश कपूरवान व सह संयोजक मनोज गुसाईं ने मंत्री को बताया कि प्रस्तावित चयनित स्थल पर बनने वाला ट्रेचिंग ग्राउंड केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइड लाइन के प्रतिकूल है जोकि आबादी क्षेत्र से मात्र 10 मीटर की दूरी पर है। जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि वे इस ज्वलंत समस्या का शीघ्र निस्तारण करेंगे।

पूर्व ग्राम प्रधान भट्टटोवाला एवं सभा संचालक प्रमुख सतीश रावत एवं सह संयोजक गजेंद्र गोसाई ने बताया कि आबादी क्षेत्र में कचरा घर स्थापित होने से गुलरानी, मनसा देवी, अमित ग्राम, गुर्जर बस्ती, गुमानीवाला, भट्टटोवाला क्षेत्र के आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में मंच अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, देवेंद्र दत्त बेलवाल, धर्मेंद्र सिंह, ऋषि पोसवाल, राजेंद्र पाल, विनोद पोखरियाल, सुंदर जीना, लाल सिंह बोरा, नत्थी लाल सेमवाल, विजय सकलानी, मोहिनी देवी, पारो देवी, अनीता नैथानी, नीलू बिष्ट, लता देवी, विमला देवी आदि उपस्थित रहे।