25 को विधानसभा के बाहर सत्याग्रह करेंगे परिवहन व्यवसायी

25 अगस्त को विधानसभा के बाहर परिवहन व्यवसाई शांतिपूर्ण सत्याग्रह करने जा रहे हैं इसी घर में आज अनेक परिवहन संस्थाओं की बैठक हुई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

यह परिवहन संस्थाएं रही शामिल ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस, ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन हरिद्वार, पर्वतीय टैक्सीवैक्सी महासंघ ,के एम ओ यू, जी एम ओ यू, टीजीएमसी ,यातायात एवं पर्यटन विकास, रूपकुंड एवं पर्यटन विकास ,दून वैली कॉटेज कैरियर एसोसिएशन देहरादून, गढ़वाल मंडल कांटेक्ट कैरियर एसोसिएशन ऋषिकेश, गढ़वाल ट्रक एसोसिएशन जीप कमांडर यूनियन ऋषिकेश, टैक्सी यूनियन ऋषिकेश, समस्त ऑटो यूनियन ऋषिकेश, एंबुलेंस यूनियन ऋषिकेश, गढ़वाल मंडल बहुउद्देशीय पौड़ी, उत्तराखंड परिवहन महासंघ की एक अति आवश्यक बैठक महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें समस्त उत्तराखंड के परिवहन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। वर्ष 2019 से कोरोना काल के कारण प्रदेश का परिवहन व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा कोरोना का प्रभाव वाहन स्वामी पर पड़ा है दो वर्षों से उत्तराखंड की रीड कहीं जाने वाली चार धाम यात्रा ठप पड़ी हुई है जिस कारण अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है ऐसे में आज वाहन स्वामीयो ने ऋषिकेश पहुंच कर अपनी मांगों के संबंध में विचार रखे एवं आगे की आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीएस मान ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार परिवहन व्यवसायियों की उपेक्षा की जा रही है जिस कारण वाहन स्वामी में रोष व्याप्त है यदि शीघ्र अति शीघ्र मांगों को नहीं माना जाता है तो वाहन स्वामी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ऑल ओवर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष राव अखलाक ने कहा कि यह सरकार द्वारा लगातार दमनकारी नीतियों का उपयोग किया जा रहा है हमारी वाहन कार्य भाव के कारण समर्पित है परंतु सरकार द्वारा खड़ी गाड़ियों पर भी टैक्स लिया जा रहा है।

ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र नेगी ने कहा कि हम मांगों को सरकार तक पहुंचाने में विफल रहे सरकारी तंत्र भ्रष्टाचार में लिप्त हुआ है अपने वैद्य कार्यों को करवाने के लिए भी हमें घूस का सहारा लेना पड़ता है ऐसे सरकारी और भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ भी हमें एक जुट होना पड़ेगा।

विक्रम ऑटो महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि अब समय आ गया है सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का सरकार या तो हमारी बातों को समझेगी या सरकार के खिलाफ लामबंद होना पडेगा। बीच का कोई रास्ता नहीं रह गया। पर्वतीय टैक्सीवैक्सी महासंघ के अध्यक्ष मदन मोहन नवानी ने कहा कि सरकार हमारी 3 सूत्री मांगों को गंभीरता से लें कहीं ऐसा ना हो कि परिवहन व्यवसाय से जुड़े समस्त परिवार सरकार के खिलाफ बिगुल ना बजाना शुरू कर दे अगर ऐसा होगा तो सरकार का वर्ष 2022 में जाना तय है महासंघ की 3 सूत्रीय मांग नंबर 1 वाहन स्वामियों का 2 वर्ष का टेक्स माफ जो 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2023 तक हो नंबर दो कोरोना के कारण 2 वर्ष बाहर खड़ी रही इसलिए वाहनों की आयु सीमा में 2 वर्ष की वृद्धि नंबर 3 वाहनों की सिलेंडर पॉलिसी पूर्व की भांति लागू की जाए। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 25 अगस्त को विधानसभा के बाहर 1 दिन का शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा। उसके बाद भी अगर सरकार नहीं मानती है तो चक्का जाम के बारे में घोषणा की जाएगी।

मौके पर बलवीर सिंह नेगी, विजेंद्र सिंह कंडारी, भगवान सिंह राणा, दाताराम रतूड़ी जसपाल सिंह, सुशील मलिक, गजेंद्र सिंह नेगी, नवीन चंद रमोला, मदन कोठरी, सुनील कुमार, राजेंद्र लावा, कृष्णा पंत, हेमंत ढंग, जयप्रकाश नारायण, राजेंद्र सिंह रावत, चंचल गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह कुंवर, रामचंद्र सुयाल, बलवीर सिंह रौतेला, भगवान सिंह रावत, हरीश नौटियाल, बेचन गुप्ता, बृज भानु प्रकाश गिरी, प्रीतम चौहान, मेघ सिंह चौहान, गौरव सिंह नेगी, सुनील जैन, नवल शर्मा, गौरव शर्मा, अरुण कुमार, आदेश पंडित, अमित धीमान, आदेश, सम्राट सैनी आदि उपस्थित थे।