प्रशिक्षण में आचार्यों ने लिया भाग

ऋषिकेश। श्रीमती पुष्पा वडेरा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, ढालवाला में 52 आचाय/आचार्यों ने विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के द्वि-दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड के प्रदेश निरीक्षक डा0 विजयपाल सिंह पटवाल, संकुल प्रमुख नरेश चौहान ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। प्रथम सत्र में प्रदेश निरीक्षक डा0 विजय पाल सिंह पटवाल द्वारा विद्या भारती के पाँच आधारभूत विषयों शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, संगीत शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्या मन्दिर शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर क्रिया-कलापों के माध्यम से समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये हुए है। शिक्षा में नवीनतम प्रयोग करते हुए बाल केन्द्रित, क्रिया आधारित शिक्षण के माध्यम से सुनियोजित ढंग से विषयों का प्रतिपादन किया जा रहा है।

द्वितीय सत्र में सभी विषयों के अनुसार भिन्न-भिन्न कक्षाओं में विषय-विशेषज्ञों के निर्देशन में विषयानुकूल विचार विमर्श किया, जिसमें अलख नारायण दूबे, जिला विज्ञान समन्वयक टि0ग0, रामाश्रय सिंह स0अ0 रा0इ0का0 तपोवन एवं रामगोपाल गंगवार, जिला समन्वयक, राष्ट्रीय मा0शिक्षा अभियान (रमसा) का निर्देशन एव मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। तृतीय संयुक्त सत्र में राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने विद्या भारती की पचपदी शिक्षा पद्घति के अंतर्गत अधीति, बोध, अभ्यास, प्रयोग व प्रसार का विस्तारपूर्वक वर्णन एवं विवेचना की।