टोल प्लाजा मामलाः आंदोलनकारियों पर मुकदमें दर्ज कराने के विरोध में फूंका स्पीकर का पुतला

सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका गया। इसका नेतृत्व समिति के संयोजक संजय पोखरियाल ने किया। मौके पर टोल प्लाजा मामले में स्पीकर के घेराव के दौरान आंदोलनकारियों पर झूठे मुकदमें दर्ज करने का आरोप भी विस अध्यक्ष पर लगाया गया।

संयोजक संजय पोखरियाल व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि टोल प्लाजा के लिये आंदोलनकारियों पर झू्ठे मुकदमों कराना निंदनीय है। कहा कि ग्रामसभा स्तर पर अब विधानसभा अध्यक्ष के पुतले फूंके जायेंगे।

पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि एक और विधानसभा के अध्यक्ष व उनके चाटुकार लोग संवैधानिक पद की बात करते है। वही दूसरी और विधानसभा अध्यक्ष उस पद की गरिमा को बार बार खराब करने का काम करते है। विधानसभा अध्यक्ष ने गौहरीमाफी में हर बार मानसून से आने वाली परेशानियों के लिए आज तक क्षेत्रीय जनता के लिए कोई भी कार्य नहीं किया है।

मौके पर प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, कनक धनाई, जिला महामंत्री गोकुल रमोला, शेर सिंह रांगढ, धनपाल राणा, मंगला नंद कुकरेती, देव सेमवाल, जयपाल राणा, त्रेपन सिंह रावत, शोभा भट्ट, रविन्द्र राणा ,कुंवर सिंह गुसाई, मनोज पंवार, गोकुल रमोला दीपक नेगी आदि मौजूद थे।