टोल प्लाजा मामलाः स्पीकर बोले, धरना प्रदर्शन पर बैठकर ओछी राजनीति की जा रही

नेपाली फार्म पर प्रस्तावित टोल प्लाजा को निरस्त करने पर स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल का खैरीखुर्द ग्राम पंचायत में स्वागत हुआ। स्पीकर ने कहा कि नेपाली फार्म टोल प्लाजा को निरस्त करने की घोषणा की जा चुकी है जो लोग अभी भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, वह केवल ओछी राजनीति कर रहे हैं।

खैरीखुर्द पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर स्पीकर ने कहा कि टोल प्लाजा को निरस्त करने के लिए उन्होंने तिथिवार एनएचएआई के अधिकारियों, लोक निर्माण विभाग के सचिव एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री से बिंदुवार चर्चा वार्ता की। जिसके बाद टोल प्लाजा को निरस्त किया गया।

स्पीकर ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास हो रहा है जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वह ऋषिकेश में हुए विकास को पचा नहीं पा रहे हैं और जनता को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रधान विजय राम पेटवाल, उप प्रधान रोहित नेगी, प्रेमलाल राणाकोटी, दिलमणि डबराल, राजेंद्र रयाल, प्यारेलाल इष्टवाल, संदीप कलूड़ा, मुकेश बगियाल, कविता पेटवाल, मधुर रमोला, ममता जेढूडी, देवरत्ती देवी, पूजा देवी, आशीष बिष्ट, रमा चैहान, आदि उपस्थित रहे।